Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

जानिए हिमाचल के किस जिले क्या क्या क्राइम हुआ

News portals-सबकी खबर (शिमला ) 

21 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, निजी बस में था परिचालक- प्रदेश कि राजधानी के कृष्णानगर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत शायद नशे की ओवरडोज से तो नहीं हुई है। इसको लेकर अभी पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है। अभी यह तय नहीं है कि नशे की ओवरडोज से ही युवक की मौत हुई है।

दुकान से मोबाइल समेत लाखों का सामान ले उड़े चोर-जिले के सलूणी उपमंडल के किहार बाजार में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिया है। रात के अंधेरे में दुकान की दीवार तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आबिद हुसैन ने बताया कि वह किहार बाजार में आबिद कम्युनिकेशन के नाम से दुकान करता है।

कमरे में घुसकर महिला की लज्जा भंग करने के दोषी को 2 वर्ष का कठोर कारावास-न्यायिक दंडाधिकारी तीसा उमेश वर्मा की अदालत ने कमरे में घुसकर महिला की लज्जा भंग करने की कोशिश करने के आरोपी दीप कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र लेखराज निवासी गांव बौंदेड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा को दोषी करार देते हुए आई.पी.सी. धारा 354 के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए जुर्माना किया है।

306 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार-पुलिस ने लचोड़ी में नाकाबंदी के दौरान 2 युवकों से 306 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एस.आई.यू. सैल ने मुख्य आरक्षी प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में सलूणी-बनीखेत मार्ग पर लचोड़ी में नाकाबंदी की थी और वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही है। इस दौरान दो युवक आए और पुलिस टीम को देखकर घबरा गए।नौकरी का झांसा देकर पूर्व सैनिक से लूटे 14 लाख-उपमंडल में एक पूर्व सैनिक से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव किशन कोट ने बताया कि सितम्बर, 2021 को उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया था, जिसमें उस व्यक्ति ने कहा कि वह आई.सी.आई.सी.आई. बैंक कॉर्पोरेट ऑफिस के एच.आर. डिपार्टमैंट से बोल रहा है।

नाके के दौरान बैरियर पर गाड़ी से 30 लाख रुपए किए बरामद-हरियाणा-हिमाचल सीमा पर बहराल बैरियर पर पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 30 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बहराल बैरियर पर पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान हरियाणा की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसमें 2 लोग सवार थे। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में 30 लाख रुपए बरामद हुए।हत्या के मामले में संलिप्त जेल में सजा काट रहे कैदी की आई.जी.एम.सी. में मौत – शिमला में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। कैदी की आई.जी.एम.सी. में उपचार के दौरान मौत हुई है। यह 54 वर्षीय कैदी गीता राम शिमला के घणाहट्टी का रहने वाला था। यह हत्या के मामले में संलिप्त था और कैथू जेल में सजा काट रहा था। कुछ दिन पहले छाती में दर्द की वजह से उसे आई.जी.एम.सी. में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे आई.जी.एम.सी. में उसने दम तोड़ दिया।

पालमपुर सेना भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित-पालमपुर सेना भर्ती, निदेशक कर्नल मनीष ने बताया कि जिला कांगड़ा-चम्बा के लिए 13 नवम्बर, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम ज्वाइंन इंडियन आर्मी वैबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम उक्त वैबसाइट पर देख सकते हैं।

Read Previous

अपनी मांगों को लेकर बागवान किसान प्रदेश सरकार के खिलाफ खोलेगे मोर्चा

Read Next

पीलिया के आए आधा दर्जन नए मामले ,7 रोगी अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!