संगड़ाह के लाना-चैता में हुई आम सभा मे जुटी भारी भीड़
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
देवभूमि क्षत्रिय संगठन तथा स्वर्ण मोर्चा द्वारा उपमंडल संगड़ाह के लाना-चेता में आयोजित आम सभा की बैठक में हिमाचल में स्वर्ण आयोग के गठन संबधी प्रस्ताव पारित किया गया। देवभूमी क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वर्ण आयोग के राज्य अध्यक्ष मदन ठाकुर के अलावा उक्त दोनों संगठनों से जुड़े नरेंद्र छींटा, प्रीती राणा व रविंद्र ठाकुर आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में उपमंडल संगठन तथा राजगढ़ की दर्जन भर पंचायतों के राजपुत बिरादरी लोग शरीक हुए तथा महिलाएं भी सैंकड़ों की संख्या मे पंहुची। इस दौरान क्षत्रिय अथवा राजपूत बिरादरी की समस्याओं व कल्याण तथा आर्थिक आरक्षण को लेकर भी चर्चा की गई। क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों ने अब तक प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन न किए जाने तथा बहुसंख्क स्वर्ण जाति की अनदेखी के लिए प्रदेश सरकार व हिमाचल के आला भाजपा व कांग्रेस नेताओं की निंदा की। मुख्य वक्ताओं के अनुसार सिरमौर जिला मे यह क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण सभा की अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक थी।
Recent Comments