News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सिविल अथवा ज्यूडिशियल कोर्ट जाने की मांग को लेकर पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, क्षेत्रवासियों को कोर्ट संबंधी काम अथवा पेशियों के लिए संगड़ाह से 60 से 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है।
ऐसे में गरीब जनता के लिए न्याय हासिल करना आसान नहीं है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के शिलाई मे हालांकि एसडीएम कार्यालय संगड़ाह के बाद खुला, मगर वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा यहां सिविल कोर्ट शुरू किया जा चुका है। संगड़ाह विकास मंच व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2012 से यहां सिविल कोर्ट की मांग की जा रही है तथा वर्तमान मुख्यमन्त्री के अलावा पूर्व सीएम को भी इस बारे कईं मांग पत्र भेजा जे चुके हैं।
Recent Comments