News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह को महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन, भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैंपियन अवार्ड 2020-21 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया। जिला सिरमौर में चल रहे दर्जन भर महाविद्यालयों में से केवल संगड़ाह कालिज को इस पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। क्षेत्र में पुरस्कार की सूचना मिलने के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सह आचार्यों को बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है।
यह पुरस्कार महाविद्यालय द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, अवशेष प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण तथा हरित प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। गौरतलब है कि, महाविद्यालय संगड़ाह सदैव शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, नशा निवारण के अलावा विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है जब से यह महाविद्यालय खुला है। इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके कईं छात्र उच्च सरकारी पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य देवराज शर्मा ने पुरस्कार मिलने के लिए कॉलेज के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया जाना महाविद्यालय व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। पुरस्कार समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा व एनएसएस प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
Recent Comments