News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर की 77 साल की महिला, कांगड़ा के 75 साल पुरुष, ऊना 79 साल पुरुष के रहने वाले मरीजों की मौत हुई है। करीब तीन महीने बाद एक साथ इतनी संख्या में कोविड से मरीजों ने हिमाचल में दम तोड़ा है। राज्य में एक्टिव मरीज 600 के पार पहुंच गए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 987 पहुंच चुकी है। राज्य के चार जिलों की हालत नाजूक होती जा रही है। कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, ऊना में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे राज्य के अन्य जिलों में भी खतरा बढ़ गया है। इस वक्त राज्य में 617 एक्टिव मरीज हो गए हैं। राज्य में एक साथ सोमवार को 79 नए मामले आए हैं, जबकि ठीक भी 73 हुए हैं।
ये राज्य के लिए चिंता की बात है कि ठीक होने वाले लोग नए मामलों से कम हैं। वहीं अस्पतालों में अब दोबारा से वार्ड तैयार किए जा रहे हैं, ताकि मरीज को वहां पर एडमिट कर उपचार किया जा सके। राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 987 हो गई है। सोमवार को आए मामलों में कांगड़ा से 16, सोलन में 25, बिलासपुर में 16, ऊना में सात, कुल्लू पांच, मंडी चार, शिमला तीन, सिरमौर दो, किन्नौर में भी एक नया कोविड का मरीज मिला है। राज्य में अभी तक 59197 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 57580 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। पांच जिलों में स्थिति बेहद नाजूक है, यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 509 है, जबकि राज्य में कुल एक्टिव मरीज 617 हैं।
यहां स्थिति नाजुक
जिला एक्टिव मौतें
कांगड़ा 205 209
सिरमौर 86 31
सोलन 86 73
ऊना 84 45
बिलासपुर 48 25
कुल 509 383
Recent Comments