News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में पांच करोड़ की लागत से बने 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन आगामी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री कर सकते हैं।
बता दे कि हाल ही में तैयार हुए इस 33 केवी सब-स्टेशन के ठेकेदार जेसी कौशल के मुताबिक अब केवल लाइन में जंपर करने व सबस्टेशन के बाहरी हिस्से में रंग रोगन जैसे अंतिम कार्य शेष बचे हैं, जो तीन-चार दिन में हो जाएंगे। ठेकेदार के मुताबिक वह पहले ही 7 नवंबर को इस परियोजना के शुभारंभ की तारीख मान कर चले थे।
संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं के अनुसार संगड़ाह सब-स्टेशन के लिए विभाग द्वारा केवल स्टाफ व फर्नीचर की व्यवस्था किया जाना तथा बैटरी चार्ज करने जैसे काम किए जाने हैं, जबकि शेष कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना है। वही क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान के अनुसार उक्त सबस्टेशन के उद्घाटन का समय लेने के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क किया जा चुका है।
उधर, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन के अनुसार संगड़ाह सब-स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
Recent Comments