News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में चालकों के लिए आयोजित ड्राइविंग टेस्ट में 206 लर्निंग लाइसेंस धारक पास हुए। इस दौरान एसडीएम एवं आरएलए संगड़ाह द्वारा 15 वाहनों की पासिंग भी की गई। सोमवार को संगड़ाह हेलीपैड पर एमवीआई की मौजूदगी में एसडीम डॉ विक्रम नेगी द्वारा ड्राइविंग टेस्ट अथवा ट्रायल लिए गए।
गत वर्ष कोविड महामारी तथा एसडीएम का पद खाली होने के चलते यहां नियमित रूप से अथवा हर माह ड्राइविंग ट्रायल नहीं हो सके, जिसके चलते इस साल काफी संख्या में लोग लाइसेंस बनाने पहुंच रहे हैं। यहां दुपहिया वाहन तथा छोटी गाड़ियों की चालक परिक्षा के लिए कुल 400 के करीब लोग पंहुचे थे।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पारदर्शिता बरतने के लिए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। यहां ड्राइविंग टेस्ट पास कर चुके 206 चालकों को जल्द आरएलए अथवा एसडीएम कार्यालय संगड़ाह से लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
Recent Comments