Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

जानिए कहां पर -टुर्नामेंट में 50 छात्रों के साथ भेजे 46 कर्मचारी ।

शिक्षा अधिकारी संगड़ाह के अनुसार शिक्षक संघ की सिफारिश पर की प्रतिनियुक्ति

News portals सबकी खबर(संगड़ाह)

सोमवार से तारुवाला पांवटा साहिब में शुरू होने वाली प्राथमिक विद्यालयों की प्रतियोगिताओं के लिए रविवार को छात्रों व शिक्षकों का काफिला अलग-अलग वाहनों में रवाना हुआ। जिला स्तरीय अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड संगड़ाह से शामिल हो रहे 50 के करीब बच्चों के साथ विभाग द्वारा 37 प्राथमिक शिक्षकों को भेजा जाना क्षेत्र में चर्चा में है। उक्त शिक्षकों के साथ-साथ नौ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी डिपियूट किया गया हैं तथा कुल 46 कर्मचारी अपनी पाठशालाओं से से निकल चुके है । विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किसी ब्लाक से 50 छात्र खिलाड़ी तथा 10 अध्यापक तैनात अथवा प्रतिनियुक्त किए जा सकते हैं। विभाग के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कुछ अन्य अध्यापकों को भेजा जा सकता है।

बता दे कि शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 93 प्राथमिक पाठशालाओं के दो दर्जन के करीब शिक्षक पहले ही बतौर बीएलओ चुनाव ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे हैं और इस तरह इन दिनों पाठशाला से स्कूल 70 के करीब शिक्षक इन दिनों पढ़ाई की वजह अन्य कामों में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्राथमिक शिक्षा संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष तपेंद्र सिंह तथा जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि, उक्त प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले बच्चे छोटे होने के चलते संघ द्वारा ज्यादा शिक्षकों को नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई थी।

उधर, संघड़ाह के खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा की गई सिफारिश के मुताबिक आधा दर्जन कम अध्यापकों को नियुक्त किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर विपिन शर्मा ने बताया कि, पीटीएफ की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष संगड़ाह ब्लॉक से होने के चलते उक्त खंड से अन्य स्थानों की बजाय ज्यादा अध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि, कुछ शिक्षकों को जहां उनके स्तर पर प्रतिनियुक्त किया गया, वहीं अन्य खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा डेपुटेशन पर भेजे जाने के आदेश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक एक दिन बाद रवाना होंगे।

Read Previous

निष्पक्ष, प्रखर व सटीक पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शर्मा व जगत तोमर उत्तराखंड में सम्मानित ।

Read Next

उत्तराखंड का कालसी में महाराजा अशोक की नायाब निशानी अपने आगोश में समेटे हुए हैं उत्तर भारत के एकमात्र अशोक शिलालेख।

error: Content is protected !!