शिक्षा अधिकारी संगड़ाह के अनुसार शिक्षक संघ की सिफारिश पर की प्रतिनियुक्ति
News portals सबकी खबर(संगड़ाह)
सोमवार से तारुवाला पांवटा साहिब में शुरू होने वाली प्राथमिक विद्यालयों की प्रतियोगिताओं के लिए रविवार को छात्रों व शिक्षकों का काफिला अलग-अलग वाहनों में रवाना हुआ। जिला स्तरीय अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड संगड़ाह से शामिल हो रहे 50 के करीब बच्चों के साथ विभाग द्वारा 37 प्राथमिक शिक्षकों को भेजा जाना क्षेत्र में चर्चा में है। उक्त शिक्षकों के साथ-साथ नौ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी डिपियूट किया गया हैं तथा कुल 46 कर्मचारी अपनी पाठशालाओं से से निकल चुके है । विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किसी ब्लाक से 50 छात्र खिलाड़ी तथा 10 अध्यापक तैनात अथवा प्रतिनियुक्त किए जा सकते हैं। विभाग के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कुछ अन्य अध्यापकों को भेजा जा सकता है।
बता दे कि शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 93 प्राथमिक पाठशालाओं के दो दर्जन के करीब शिक्षक पहले ही बतौर बीएलओ चुनाव ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे हैं और इस तरह इन दिनों पाठशाला से स्कूल 70 के करीब शिक्षक इन दिनों पढ़ाई की वजह अन्य कामों में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्राथमिक शिक्षा संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष तपेंद्र सिंह तथा जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि, उक्त प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले बच्चे छोटे होने के चलते संघ द्वारा ज्यादा शिक्षकों को नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई थी।
उधर, संघड़ाह के खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा की गई सिफारिश के मुताबिक आधा दर्जन कम अध्यापकों को नियुक्त किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर विपिन शर्मा ने बताया कि, पीटीएफ की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष संगड़ाह ब्लॉक से होने के चलते उक्त खंड से अन्य स्थानों की बजाय ज्यादा अध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि, कुछ शिक्षकों को जहां उनके स्तर पर प्रतिनियुक्त किया गया, वहीं अन्य खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा डेपुटेशन पर भेजे जाने के आदेश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक एक दिन बाद रवाना होंगे।
Recent Comments