News portals-सबकी खबर (ऊना )
बंगाणा उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल लठियानी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान के तहत 10वीं और 12वीं में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र वार्षिक परीक्षाओं में फेल हो गए हैं। हालांकि किसी स्कूल के सभी छात्रों का फेल हो जाना कोई नया मामला नहीं है। लेकिन 2 कक्षाओं के सभी छात्रों के फेल हो जाने के इस मामले में विवाद गहराता जा रहा है।
छात्रों के फेल होने का कारण दस्तावेजी प्रक्रिया का पूरा नाम होना बताया गया है। जिसके चलते एक तरफ से छात्रों का आरोप है कि उन्हें संबंधित अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट दिशानिर्देश ही नहीं दिए गए। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने इस मामले की पूरी जिम्मेदारी छात्रों पर डालते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वही वार्षिक परीक्षा में फेल हुए एक ही स्कूल के करीब 15 छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त हो गए हैं।
Recent Comments