News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के स्वास्थय खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार में सोमवार को आशा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने की। उन्होने कहा कि, आज का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि आज के दिन ही आशा पोस्ट का सृजन किया गया था। इसलिए 23 अगस्त को आशा दिवस के रूप में मनाया जाता है। एसडीएम संगड़ाह ने आशा वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि, आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी माना जाता है और आपने मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर में कमी लाकर तथा कोराना कॉल में अपनी बहुमूल्य सेवाओं से लोगों की जान बचाकर इस शब्द की उपयुक्तता को साबित कर दिया है।
उन्होने आशा कार्यकर्त्ताओं से भविष्य में भी उच्च मनोबल के साथ मानवजाति को सेवाएं देने की अपील की। इस मौके पर आशा वर्करों ने एसडीएम से उनकी समस्याए सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। एसडीएम संगड़ाह डॉ बिक्रम नेगी ने आश्वासन दिया कि, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।
Recent Comments