News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में नए सरकारी आदेशों व बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी बिन बुलाए मेहमान बनकर शादी समारोह में पंहुच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार व सोमवार को पांच विवाह के समारोह का प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया जा चुका है, हालांकि संबंधित अधिकारियों के अनुसार यहां अब तक सब कुछ ठीक रहा। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, प्रशासन की अनुमति के बाद विवाह अथवा अन्य समारोह में अधिकतम 50 लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करते हुए शामिल हो सकते हैं। लोग ऐसे समारोह की अनुमति इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में एक सप्ताह के भीतर 17 नए कोरोना पोजीटिव केस सामने व क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों के चलते लोग खुद भी इस वैश्विक महामारी से डरे हुए हैं। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौहराधार तहसील में तहसीलदार केशव कुमार पुलिस टीम के साथ पिछले दो दिनों में सैर-तंदूला, मेथली, नौहरा, भराड़ी व देवामानल आदि गांवों में शादी समारोह का निरीक्षण कर यहां सोशल डिस्टेसिंग व सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी गाइडलाइंस की अनुपालना का जायजा ले चुके हैं।
गत माह क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा नेताओं द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर किए गए उद्घाटन समारोह, संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के सभी पद खाली होना, ब्लाक के 14 हेल्थ सबसेंटर में एक भी कर्मचारी न होना, आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल, जागरूकता कार्यक्रमों का अभाव व कोरोनावायरस के प्रति लोगों तथा प्रशासन की लापरवाही फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का कारण समझे जा रहे हैं। बहरहाल उपमंडल में कोरोना नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रसाशन द्वारा कमेटीयां गठित की जा चुकी है, जो शादी समारोह एवं नेताओं की सभाओं में भीड़ पर नजर रख रही हैं। जानकारी के अनुसार अब तक केवल नौहराधार तहसील में शादियों का निरीक्षण हुआ है तथा उपमंडल के संगड़ाह व हरिपुरधार में अब तक उक्त कार्यवाही होना शेष है। प्रशासन की सख्ती के बाद नेताओं ने इस उपमंडल में बैठकें व जनसभाएं फिलहाल रद्द कर दी है।
Recent Comments