न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को बिना नोटिस के नौकरी से निकालने की शिकायत सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देवी नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पिछले 3 वर्षों से मजदूर ठेकेदार के पास कार्य कर रहे थे। जिनको ठेकेदार ने बिना नोटिस के दस मजदूरों को काम से निकाल दिया। मजदूरों ने इस समस्या को लेकर सभी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की परंतु अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर मंगलवार को मजदूरों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। निकाले गए मजदूरों का आरोप है कि वह पिछले 3 वर्षों से पूरी मेहनत ईमानदारी तथा अनुशासन के साथ के साथ सीवरेज में कार्य कर रहे थे , परंतु विभाग ने ठेकेदार सुरेंद्र की मिली भगत के कारण उनको निकाल दिया है।
निकले गए मजदूरों की मांग है कि उनको बिना किसी शर्त कर वापस काम पर लिया जाए। मजदूरों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो पांवटा साहिब, नाहन, शिमला तक धरना प्रदर्शन घेराव किया जाएगा। इस विषय में मजदूरों ने एक लिखित शिकायत भी अधिकारियों को भेजी है।
वही, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता ए के धीमान का कहना है कि मजदूर ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करते थे तथा इसमें विभाग का कोई दोष नहीं है। ठेकेदार का टेंडर के समय पूरा हो चुका है, ठेकेदार को एक महीना पहले ही इस बारे में नोटिस दिया गया था।
Recent Comments