News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा आसपास के 2 दर्जन के करीब गांव में सोमवार बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक लगातार 3 घंटे बिजली गुल रही। यहां गत वर्ष 7 करोड़ की लागत का 33केवी सबस्टेशन चालू होने के बावजूद बार-बार अघोषित पावर कट की समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ रहा है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगड़ाह सबस्टेशन मे न तो नियमित कनिष्ठ अभियंता है और कोई अन्य नियमित कर्मचारी। आऊटसोर्स पर रखे गए चार टेक्निशियन द्वारा सबस्टेशन को चलाया जा रहा है। काफी से यहां अन्य नागरिक उपमंडलों की तरह विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय खोलने की मांग को भी सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाना शेष है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान क्षेत्रवासियों को गर्मी के चलते भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
जेई सबस्टेशन संगडाह का कार्यभार देख रहे कनिष्ठ अभियंता बशीर अहमद ने कहा कि, दरअसल गत माह संगड़ाह सबस्टेशन के डिस्क जल गए थे, जिन्हें बदलने के काम के चलते बाद दोपहर से विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। उन्होने कहा कि, उक्त मुरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है तथा बेहतर विद्युत सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी है।
Recent Comments