News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल की ग्राम पंचायत संगड़ाह के ग्राम डाहार के ग्रामीणों ने पौधरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान के अंतर्गत गांव के लोगों ने करीब 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसे 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत गेनू, कचनार एवं अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे।
गांव के अमरनाथ शर्मा, बाबूराम शर्मा, योगेंद्र, हेतराम ,नवयुवक मंडल प्रधान अनिल, आत्माराम ,दीनू ,जोगेंदर ,वेद प्रकाश आदि ग्रामीणों ने गांव की सामूहिक भूमि पर पौधरोपण का निर्णय लिया जिसमें पशु चारे एवं अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। ग्रामीणों ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने का जिम्मा लेते हुए बताया कि इस जमीन में गांव के सभी लोगों को सचेत कर दिया है कि यदि किसी व्यक्ति को पौधरोपण की गई जमीन में पशु ले जाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ गांव के नियमानुसार दंड का प्रावधान रखा गया है यदि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पौधरोपण के दौरान गत वर्ष लगाए गए पौधों की निराई व गुड़ाई की गई। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए पौधों के लिए वन मंडल अधिकारी श्रेष्ठानंद एवं वन परिक्षेत्र संगड़ाह के कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
Recent Comments