न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी होंगे। फिलहाल न्यायमूर्ति स्वामी कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश हैं। जस्टिस नारायण स्वामी 2007 को कर्नाटक हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे।
गौरतलब हो कि हिमाचल हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस वी. रामासुब्रामणियम की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में हुई है। वहीं उनकी जगह जस्टिस नारायण स्वामी संभालेंगे । यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजियम ने कर दी है। एक जुलाई 1959 को जन्मे न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने वर्ष 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। 4 जुलाई 2007 को इन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। 18 अप्रैल 2009 को इन्हें बतौर स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 17 जनवरी 2019 से 09 मई 2019 तक ये कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस भी रहे।
बता दे कि इससे पहले जस्टिस सूर्यकांत शर्मा भी हिमाचल हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट में हर राज्य का कोटा तय होता है। हिमाचल से जस्टिस दीपक गुप्ता वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जस्टिस संजय करोल मणिपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस हैं। जस्टिस दीपक गुप्ता की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजय करोल हिमाचल कोटे से सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकते है। नूरपुर के रहने वाले जस्टिस मेहर चन्द महाजन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। न्यायाधीश रामासुब्रमनियन ने 22 जून को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायधीश का कार्यभार संभाला था।
Recent Comments