News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमण्डलाधिकारी एल0आर0 वर्मा पांवटा साहिब के अध्यक्षता में होली मेले में होने वाली सास्कृतिक संध्या करवाये जाने के सन्दर्भ में विषेष बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में सदन को अध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत करवाया गया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशनुसार कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते कोई भीड़-भाड वाले कार्यक्रम को स्थगित किया जाये। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित सास्कृतिक साध्या व दंगल के आयोजन को स्थगित किया जाए व नगर परिषद द्वारा जिन लोगों को दुकाने व झूले लगाने की अनुमति प्रदान की गई हैं ,उनको 17/03/2020 तक के लिए दुकाने व झूले लगाने की अनुमति प्रदान की जाए ।
क्योकि इन लोगो के द्वारा मेला लगाने के लिए सामान इत्यादि लाया गया हैं । जिस कारण से इन लोगो को मेले लगाने की अनुमति प्रदान की जाती तथा जो सास्कृतिक साध्या दिनांक 12/3/2020 व 13/03/2020 को व दंगल दिनांक 17/03/2020 को जो करवाया जाना प्रस्तावित था ।
उसको रद्द- स्थगित करके पावटा साहिब में जो भी आगामी पर्व आता हैं, उस उपलक्ष्य पर करवाया जाएगा व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में आवष्यक सूचना सम्बन्धित साईन बोड नगर परिषद क्षेत्र व मेला मैदान के इर्द-गिर्द लगवाये जाए ताकि लोगो को कारोना वायरस के सामान्य रोकथाम एंव बचाव के उपाय से अवगत हो सके।
बैठक में सीमा देवी, राजेन्द्र सिंह, अनिता देवी, पवन कुमार, कृष्णा धिमान, नवीन शर्मा, संजय सिघल, भावना चनना, हविन्द्र कौर, अजीत पाल सिंह, गुरदास राम, एस0 एस0 नेगी कार्यकारी अधिकारी व बारू राम शर्मा, लिपिक नगर परिषद पाॅवटा साहिब आदि उपस्थित थे।
Recent Comments