Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 27, 2025

कोड़गा स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ।

News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोडगा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस वार्षिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नीता राम व विशिष्ट आथिति कोड़गा पंचायत प्रधान गीता देवी ने शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया ।

तत्पश्चात बच्चों द्वारा पहाड़ी नाटी चाली , नाटी सिरमौर वालिए, हारूल , पंजाबी भांगड़ा ,इत्यादि गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी । उसके बाद कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य तिलक राज शर्मा द्वारा 2019 से 20 तक की वार्षिक रिपोट मुख्य अतिथि के समक्ष पड़ी।

जिसमें अपनी कक्षाओं में अव्वल रहे सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वही स्कूल के बेस्ट ऑफ ईयर ब्वॉय मनोज और बेस्ट ऑफ गर्ल सरिता को चुना गया ओर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर रघुबीर चौहान ,रणजीत कपूर, आयुर्वेदिक फार्मा सिस्ट दिनेश चौहान ,अमर सिंह शर्मा ,नरेश शर्मा , उप प्रधान कोडगा कंठी राम,हिंदी अधयापक राम मोहन शर्मा ,सुखदीप कपूर, वरिष्ठ नागरिक गुलाब सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read Previous

सतौन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 320 लोगो का स्वास्थ्य जांचा ।

Read Next

आत्महत्या प्रकरण में Head Honstable के खिलाफ FIR दर्ज ।

Most Popular

error: Content is protected !!