News portals-सबकी खबर
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले 33.87 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। शुक्रवार को पहली बार एक दिन में 77,266 नए मामले सामने आए।लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 25 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,057 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 61,529 हो गई है।
देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,501 हो गए हैं, जिनमें से 7,42,023 लोगों का उपचार चल रहा है और 25,83,948 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.28 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.82 फीसदी है। वहीं, 21.90 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 27 अगस्त तक कुल 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 9,01,338 नमूनों की जांच की गई।
Recent Comments