News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल में अब तक करीब 32 कोरोना पॉजिटिव
कोविड-19 सैंपलिंग बूथ संगड़ाह में सोमवार को 10 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि क्षेत्र की पीएचसी बड़ग में 9 अन्य लोगों के सैंपल लिए । इनमें से अधिकतर सैंपल उन लोगों के हुए, जो कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अब तक 1100 के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 32 कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को भी यहां रैपिड टेस्ट किट से सैंपल नहीं, हुए तथा किट जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजी गई। सोमवार को कोरोनावायरस पोजीटिव पाया गया लगनू गांव का 23 वर्षीय युवक संबंधित अधिकारियों के अनुसार संभवतः बाहर रहता है।
करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार व प्रशासन अब पहले की तरह स्तर्क नहीं है। संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होना, स्वास्थय खंड के 14 स्वास्थय उपकेन्द्रों में कर्मचारी न होने से ताले लगना तथा कोरोना मरीजों के घरों को सेनेटाइज तक नही किए जाने से सरकारी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत चौहान ने सोमवार को 19 सैंपल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, कल खाला-क्यार गांव में सैंपल होंगे। उन्होंने कहा कि, आज कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा इस क्षेत्र का 23 वर्षीय शख्स संभावतया बाहर रहता है, इसलिए उन्हें इस बारे अधिकारिक जानकारी नहीं मिली।
Recent Comments