News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की छछेती पंचायत के क्यारी गांव के लोगों की सड़क की मांग की तरफ पिछले 20 साल से सरकार लगातार नजरंदाज कर रही है। दो दशक पूर्व इस गांव के लिए ददाहू से नाडी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, मगर खाली-अच्छोंन गांव के बाद का काम पिछले 20 साल से ठप है। क्यारी, डाडुवा व काइला गांव आज भी रोड से नहीं जुड़ पाए। ग्रामवासियों को बरसात के चार महीने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
एक तरफ गिरी नदी पूरे उफान पर होती है तो दूसरी तरफ खाला व गिरती हुई ढांग है। स्कूल के बच्चों को भी जान हथेली पर रखकर जाना होता है, हालांकि इस बार छात्र कोरोना की वजह से बच गए। बीमार अथवा मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए या तो उफनती नदी पार करनी पड़ती है या फिर ढांक से जान जोखिम मे डालकर जाना पड़ता है। पिछले साल भी दो लोगों की उफनती गिरी नदी मे बह कर मौत हो गई थी तथा ग्रामिणो के अनुसार उनके शव अब तक नहीं मिल पाए है।
Recent Comments