News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर के राजगढ़ ब्लॉक के गांव हाब्बन में दो रिहायशी मकानों में गुरुवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन राजस्व विभाग के अनुसार इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक हाब्बन गांव के प्रभुराम पुत्र फतुराम का तीन मंजिला मकान तथा प्रियदर्शनी पुत्री स्व. मेहर सिंह के दो मंजिला रिहायशी मकान में गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई, जिसमें घर का सारा सामान राख हो गया।
आग लगने की भनक लगते ही परिवार के सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गए। थोड़ी ही देर में गांव के सभी लोग आग बुझाने में जुट गए। वहीं, राजगढ़ में अग्निशमन का कार्यालय न होने के कारण सोलन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक सोलन से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, तब तक दोनों मकान जलकर राख हो गए थे और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पझौता शीशराम रघुवंशी मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान की। राजस्व विभाग की टीम द्वारा दोनों मकानों के नुकसान का जायजा लिया गया, जिसमें प्रभुराम के मकान का 10.86 लाख और प्रियदर्शनी के मकान का पांच लाख नुकसान आंका गया है। नायब तहसीलदार के अनुसार प्रियदर्शनी शिमला में नौकरी करती है, जिस कारण इनके घर में रखे सामान के नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है, जबकि प्रभु राम के घर का 10 लाख और सामान का 86 हजार का आकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभु राम को फौरी राहत के रूप में 15 हजार की राशि प्रदान कर दी गई है, जबकि प्रियदर्शनी के शिमला से आने पर उन्हें भी 15 हजार की राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आग के लगने का कारणों की जांच की जा रही है ।
Recent Comments