न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
जून के महीने में वीरवार को शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के समीप सैंकडों साल पुराने लकड़ी के बने तीन मंजिला मकान में आग लगने के बाद धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल बन गया ।
मामला रात लगभग 12:30 बजे के आसपास का है जब लकड़ी के बने माकन में आग लग गई| लकड़ी का बना यह मकान बहुत ही पुराना था, इस मकान में जैसे ही आग लगी और कुछ मिनट में ही भयंकर लपटें उठने लगी। देखते ही देखते तीन मंजिला मकान एकाएक राख के ढेर में तब्दील हो गया।
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई| सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तीनों स्टेशनों छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंकर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए कड़ी मुश्क़त करनी पड़ी।
लगभग दो घंटे की कड़ी मुश्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक आगजनी मे सब जलकर तबाह हो चूका था| प्राप्त जानकारी यह मकान राम बाजार के बिजनेसमेन गोयल फर्नीचर का बताया जा रहा है|
हालांकि वह इस मकान में नहीं रहते थे यह काफी सालों से खाली पड़ा था। आग किस वजह से लगी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है|फ़िलहाल मामले की जाँच चल रही है|
Recent Comments