News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऊपरी शिमला और करसोग रूटों पर चलने वाली करीब 300 बसें सोमवार 5 सितंबर से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड की जगह आईजीएमसी के पास स्थित नगर निगम पार्किंग से संचालित होंगी। लक्कड़ बाज़ार में बस अड्डे का कार्य चल रहा है इस वजह से बस अड्डे को स्थानांतरित किया जा रह है |
डीसी आदित्य नेगी ने इसे लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी थी | लक्कड़ बाजार बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने तक बसें आईजीएमसी के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग से ही संचालित होंगी। जिला प्रशासन की मध्यस्थता में निरीक्षण के बाद नगर निगम की पार्किंग को बसों के संचालन के लिए उपयुक्त पाया है।
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने अस्थायी बस स्टैंड में रेस्ट रूम की व्यवस्था की मांग की है| लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को अस्थायी तौर पर आईजीएमसी के पास नगर निगम की पार्किंग में शिफ्ट किया जा रहा है।
Recent Comments