News portals-सबकी खबर (शिमला ) जम्मू कश्मीर घाटी के पुलवामा के अवंतीपोरा मुठभेड़ के दौरान रामपुर क्षेत्र के पिथवी के 28 वर्षीय बेटा वीरगति को प्राप्त हुआ है। मां भारती की रक्षा में मुठभेड़ के दौरान लाल पवन कुमार ने बहादुरी का परिचय दिया। मुठभेड़ में शहादत प्राप्त कर ली। रामपुर उपमंडल में 28 वर्षीय बेटे की शहादत की खबर मिलते ही समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से शिमला तक हवाई मार्ग से लाया जाएगा। फिलहाल प्रशासन को ये जानकारी है कि शहीद के घर पर माता-पिता हैं। बुधवार को शहीद पवन कुमार का सराहन तहसील के किन्नू पंचायत के पीथ्वी गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जबकि उनकी बहन का ज्यूरी बधाल में विवाह हो चुका है। उनके पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक हैं, माता भजन दासी गृहिणी हैं।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
आतंकियों के पास से 1-1 एके-47 व एके-74 राइफल, 1 पिस्तौल, 3 ग्रेनेड, 2 पाउच, 5 एके मैगज़ीन, 2 पिस्तौल मैगज़ीन, 103 एके, 20 पिस्तौल की गोलियां और 2 आधार कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
Recent Comments