न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का एक दल ने नगरपालिका अध्यक्षा कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा से नगरपालिका कार्यालय में मिला। बता दें कि बीते दिन यही दल 22 जून को एसडीएम साहब से भी मिला था। जिन्होंने की आश्वस्त किया था कि शहीद स्मारक के लिए भूमि का आवंटन जल्दी ही होगा।
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष कारगिल विजय दिवस के दौरान विधायक सुखराम चौधरी व जिला उपायुक्त महोदय ने आश्वस्त किया था कि शहीद स्मारक के लिए भूमि का आवंटन गत वर्ष आने वाले कारगिल विजय दिवस से पहले ही किया जाएगा। और इसी बात की पुनरावृति माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने सिरमौर प्रवास के दौरान दोहराई थी। अब कारगिल विजय दिवस आने में 1 महीने से भी कम का समय रह गया है। इसलिए भूतपूर्व सैनिक संगठन चाहता है कि भूमि का आवंटन जल्दी से जल्दी हो। इसी संदर्भ में संगठन का एक दल आज नगर पालिका अध्यक्षा कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा से उनके कार्यालय मैं मिला।
कृष्णा धीमान ने आश्वस्त किया कि शहीद स्मारक के लिए भूमि का आवंटन जल्दी ही किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने प्रशासनिक कार्यालयों के आसपास के दो-तीन पार्कों के आसपास की भूमि का सुझाव भी दिया। जिसमें की यमुना पार्क, कोर्ट परिसर पार्क व पुराना मंदिर देई सिंह पार्क शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार जल्दी ही भूमि का आवंटन किया जाएगा।
इस संबंध में जल्दी ही भूतपूर्व सैनिक संगठन का एक दल जिला उपायुक्त महोदय से मिलने जाएगा। ताकि 26 जुलाई 2019 को आने वाले कारगिल दिवस से पहले शहीद समारोह के लिए भूमि का आवंटन हो सके और लंबे से समय से चली आ रही भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों की यह मुख्य मांग पूरी हो सके। जिले में कहीं भी एक केंद्रीय शहीद स्मारक नहीं है। जहां पर इलाके के सभी शहीदों को एक जगह पर ही हमेशा याद किया जाए और उनका रखरखाव किया जाए। भूतपूर्व सैनिक संगठन का यह भी मानना है कि यदि शहीद स्मारक प्रशासनिक कार्यालयों के आसपास पांवटा साहिब में ही बनता है तो इससे हमारी भावी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने के लिए और देखने के लिए मिलेगा और वह इन रियल हीरो से प्रभावित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस समझेंगे। शहीद स्मारक से पार्क वह इलाके का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा।
साथ ही भूतपूर्व सैनिकों, वीर-नारियों तथा उनके संबंधियों को अपने सपूतों पर एक बार पुनः गर्व महसूस होगा।
पांवटा व शिंलाई संगठन का कार्य क्षेत्र बहुत ही दुर्गम इलाकों तक फैला है जैसे कि तहसील रोनहाट, तहसील शिलाई, तहसील कमरऊ तथा तहसील पांवटा साहिब के दूरदराज के गाँव व क्षैत्र। इन इलाकों से कई वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण प्राण न्यौछावर किए हैं। इसलिए शहीद स्मारक का निर्माण होने से इन इलाकों में भी खुशी का माहौल होगा। और युवा पीढ़ी में भी देश के लिए प्राण न्योछावर करने की सोच जगेगी।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, व तरुण गुरुंग तथा नरेश कुमार उपस्थित रहे।
Recent Comments