News portals -सबकी खबर (शिमला)
राजधानी में लगातार हो रही बारिश व बर्फ़बारी लोगों के लिए आफत बन गई है। आईजीएमसी के पास आज़ तड़के हुए भूस्खलन से एक ढारा मलबे में दब गया। पुलिस व अग्निशमन की मुस्तेदी से ढारे में सो रहे तीन लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ढारे से सटे अन्य ढारों को भी खाली करवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी-लक्कड़बाज़ार मार्ग और मनचंदा केमिस्ट की दुकान के पास सुबह 4 बजे भूस्खलन हुआ और मलबा एक ढारे पर गिर गया। ढारे में 3 लोग सो रहे थे। वे ढारे के अंदर फंस गए। भूस्खलन की सूचना मिलने पर तत्काल लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी तथा माल रोड अग्निशमन केंद्र के जवान मौके पर पहुंचे और तीनों को सुरक्षित निकाल लिया। बचाव कार्य अगर समय पर नहीं होता, तो तीनों का बच पाना मुश्किल था।
एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने बताया कि इस घटना में किसी तरह का जानी नहीं हुआ नुकसान हैं। घटनास्थल के आसपास बने ढारों को भी एहतियातन खाली करवाया गया है|
Recent Comments