News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित हिमालयन लाइमस्टोन माइन के पास हुए भूस्खलन से वराहावतार मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। क्षेत्र व जिला सिरमौर के भगवान विष्णु के तीसरे अवतार के इस एकमात्र मंदिर में सावन मास मे काफी संख्या में श्रधालु जाते हैं और रास्ता बंद होने से कुछ लोग जोखिम उठाकर यहां से निकल रहे हैं।
गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर 5 चल चूना खदाने चल रही है और भारी ब्लास्ट व उचित बैंचिंग न होने के चलते यहां पहाड़िया गिरने की घटनाएं कई बार हो चुकी है। 3 अप्रेल 2010 को वालिया माइन संगड़ाह में भी भारी भूस्खलन हुआ था तथा कुछ लोग चूना पत्थर का पहाड़ काटने के लिए कैमिकल के इस्तेमाल की भी बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द मंदिर का रास्ता बहाल करने की अपील प्रशासन से की है।
खनन विभाग के खनिरक्षक लाल सिंह ने कहा की, यदि रास्ता बंद हुआ है तो जल्द दौबारा चालू करवाया जाएगा। चूना पत्थर खदान के माइनिंग इंजीनयर डीके सिन्हा ने कहा कि, हालांकि भूस्खलन लीज एरिया से बाहर हुआ है, मगर वैकल्पिक रास्ते तैयार करने का काम जारी है। उन्होने कहा कि, यहां चार दिन पहले बरसात से भूस्खलन हुआ है।
Recent Comments