News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मलवा गिरने से क्षतिग्रस्त हुई जेसीबी
आस्था स्थल रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर पुल निर्माण के लिए संपर्क मार्ग बनाने में लगी जेसीबी अचानक भूस्खलन होने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि, चालक समय रहते भाग निकला तथा अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त स्थान पर कच्ची ढांक होने के चलते यहां पहले भी भूस्खलन हो चुका है तथा यहां पक्की दीवार लगाना जरूरी है। गिरी नदी पर मौजूद पांच दशक पुराने जर्जर पुल के समीप संगड़ाह मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शुक्रवार को नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था
जो फिलहाल रुख गया है। 165 मीटर लंबे इस सेतु पर 14 करोड़ 27 लाख होंगे। विभाग के अनुसार मार्च 2022 तक इसे तैयार करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरिचंद चौहान ने कहा कि, जेसीबी क्षतिग्रस्त होने से काम कुछ समय के लिए रुक गया है। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार कल से निर्माण कार्य फिर से शुरू करने की बात कह रहे हैं।
Recent Comments