News portals सबकी खबर( नाहन )
युवा साहित्यकारों की रचनाओं को पुस्तक में स्थान देगा भाषा एवं संस्कृति विभाग
16 से 30 वर्ष तक के युवा साहित्यकार ही भेज सकेगे अपनी रचनाऐ- हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग ने साहित्य के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की रचनाओ को पुस्तक में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने दी।
उन्होने बताया कि विभाग का उददेश्य युवा साहित्यकारों को तलाशने और उन्हें प्रोत्साहित करना है। भाषा एवं संस्कृति विभाग 16 से 30 वर्ष तक के युवा साहित्यकारों की रचनाओं को अपनी पुस्तक में प्रकाशित करेगा जिससे युवा लेखकों को अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा |उन्होने बताया कि जिला सिरमौर के युवा साहित्यकार अपनी दो उत्कृष्ट रचनाओं को जिला भाषा अधिकारी सिरमौर के नाहन स्थित कार्यालय में 16 जुलाई 2020 से पहले भेजना सुनिश्चित करे|
Recent Comments