News portals-सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के भंगाणी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब पर वन विभाग की बड़ी कारवाही की गई है । यह छापे मारी उप-वन राजिक सचिन शर्मा की अगुवाई में वन रक्षक सचिन चौहान, धनवीर सिंह एवम् वन कर्मियों सुंदर सिंह, ज्ञान सिंह और किशन चंद ने सोमवार को जंगल मे 3 अवैध शराब की भट्ठियां, 9 ड्रम और 1200 लीटर लाहन नष्ट किया है ।
यह कारवाई भग़ानी वन खंड में गोज्जर बीट की सीमा पर लगते खाले में की गई है। जंगल मे बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र मे अवैध शराब बनाने का कार्य चल रहा है ।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने कारवाई की । बता दे कि इससे पहले 22 नवंबर को की गई एक अन्य कारवाई में माजरी वन खंड की माजरी बीट में कालाअंब गांव के पास स्थित खाले में 2 अवैध शराब भट्ठियां, 3 ड्रम और 100 लीटर लाहन नष्ट की गई थी। इस टीम में वन रक्षक ज्योति ठाकुर, बलबीर सिंह और वन कर्मी मोही राम तथा बहादुर सिंह शामिल थे।
उधर, मामले की पुष्टि पांवटा डिएफओ कुणाल अंग्रशि ने की ।
Recent Comments