News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक रानीताल तालाब में भारी संख्या में मरी हुई मछलिया पाई गई है।इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद ने मरी हुई मछलियों को तालाब से निकलवाने का कार्य शुरू किया।आरोप हैं कि यहां नगर परिषद ने आधा दर्जन कर्मी तो तैनात किए हैं लेकिन साफ सफाई के अभाव में तालाब में गंदगी फैली हैं ।
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने कहां कि किसी कारणवश रानीताल तालाब में भारी सँख्या में मछलियां मरी हैं।मछलियों की मौत के कारण जानने के लिए मत्स्य विभाग को लिखा गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चल पाएगा।उन्होंने कहा कि नगर परिषद समय समय पर रानीताल तलाब की साफ सफाई भी करती हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से तालाब में मछलियों का ठेका नही दिया जा सका था लेकिन अब नगर परिषद तालाब में मछलियों को लेकर ठेका देने का कार्य करेगी।ताकि तालाब व मछलियों का रख रखाव सही तरीके से हो सकें ।
Recent Comments