News portals-सबकी खबर (कफोटा )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कालीढांग के समीप लैंडस्लाइडिंग हुआ है जिसके चलते देर रात से सैकड़ो वाहनों की आवाजाही फिर से थम गई है । जहाँ रोजाना सब्जी मंडी जाने वाले वाहनों व असपताल जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बीते 6 घंटे से मार्ग बंद को नही खोला गया ।
जानकारी के अनुसार बड़वास के काली ढांग के समीप बारिश के चलते देर रात भारी भूस्खलन हुआ है जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बंद हुआ है । मार्ग बंद होने से रोजाना मंडी जाने वाले वाहन फंस गए है तो रोजाना आने जाने लोगो को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है देर रात से रविवार सुबह 8:30 बजे तक सड़क खोलने के न तो स्थानीय प्रशासन व एनएचआई और न संबंधित कंपनी ने मार्ग खोलने की सुध ली है लगभग 6 घंटे का समय से बंद होने पर मार्ग नही खोला गया है । ऐसे में आपातकालीन स्थिति में जाने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बता दे यह पहली बार नहीं है कि 6 घंटे बाद भी मार्ग को खोला नहीं जा रहा है बल्कि बीते बरसात के दिनों में हुए भूस्खलन में प्रशासन व एनएचएआई और सम्बोधित कंपनी ने मार्ग खोलने की जल्दी सुध नही ली है । घंटों इंतजार के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला जाता है । जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है । ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लोगो को कब तक ऐसे घंटो तक इंतजार करना होगा , आखिर प्रशासन, एनएचआई और संबंधित कंपनी कब नीद से जागेगा और लोगो को तत्कालीन सुविधा देगा यह बात विचारणीय है | उधर, स्थानीय प्रशासन व एनएचएआई, और संबंधित कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
Recent Comments