News portals-सबकी खबर (शिलाई)
गिरिपार क्षेत्र के गांव बांदली के रहने वाले लायक राम की ढंगार में गिरने से मौत हो गई है, जानकारी के मुताबिक लायक राम रोज की तरह पशुओं को लेकर घासन में गए हुए थे, कि अचानक पांव फिसलने से गहरी खाई में गिर गए, आसपास में पशुओं को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने लायक राम के ढंगार में गिरने की सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी, तथा प्राथमिक उपचार के लिए लायक राम को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पावटा साहिब व पावटा साहिब से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, पीजीआई चंडीगढ़ में लायक राम ने देर रात आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कर गए, लायक के सिर में अधिक चोटें आई थी, जिसके कारण लायक राम की पीजीआई में मृत्यु हो गई है, लायक राम अपने पीछे तीन बेटे, पत्नी व एक बेटी को छौड़ गए है।
बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय लायक राम का परिवार गरीब क्षेणी में आता है, परिवार का भरण पोषण करने वाले लायक राम इकलौते सदस्य थे, लायक राम की मृत्यु होने के बाद परिवार वासियों का जीवन भगवान भरोसे हो गया है, लायक राम वर्तमान में ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड 6 के सदस्य थे, और इनकी कार्यशैली पंचायत वासियों के लिए कुशलक्षेम रही है। बता दे, कि दो दिनों के भीतर यह दूसरी ढंगार में गिरने की दुर्घटना है, इससे पहले दिन नाया पंजोड़ के गांव कुकडेच निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की भी इसी तरह मौत हुई है, उधर, पटवारी हल्का ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लायक राम की दुर्घटना में मौत हुई है, लायक राम का शव पंचायत में पहुंचने के बाद परिजनों को फौरी राहत प्रदान की जाएगी, लायक राम का परिवार गरीब क्षेणी में आता है, तथा सरकार की तरफ से मिलने वाली दुर्घटना राशि के लिए जरूरी कागजात व फाइल तैयार की जा रही है।
Recent Comments