News portals-सबकी खबर (सोलन )
प्रदेश में भाजपा की सरकार या उनका जो शासन है, वह एक डूबता हुआ जहाज है। यह बात नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कही। वह रविवार को सोलन में बेरोजगारी व महंगाई को लेकर आयोजित कांग्रेस की पदयात्रा के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने सतारूढ़ भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि जब-जब शासकों ने जनता को कुचलने का प्रयास किया तब-तब परिवर्तन की लहर आती है। कुछ ऐसा ही हाल ही में संपन्न उपचुनाव में भी देखने को मिला। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी इन उपचुनावों में भाजपा चारों खाने चित्त हुई है। प्रदेश में कांग्रेस लहर चल पड़ी है और वर्ष 2022 में प्रदेश में परिवर्तन होकर रहेगा।
डबल इंजन सरकार की फेल हो चुकी है और विधानसभा चुनाव के बाद नए इंजन की सरकार प्रदेश में स्थापित होगी। पदयात्रा में उनके अलावा प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त व अन्य नेता भी मौजूद रहे। पदयात्रा पुराना बस स्टैंड के समीप विश्राम गृह से आरंभ हुई और माल रोड होते हुए देउंघाट स्थित कांग्रेस भवन पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की इस जोरदार नारेबाजी से सारा शहर गूंज उठा। इस अवसर पर कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त, सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अरुण शर्मा, अमन सेठी, रोहित शर्मा, संजीव ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।
Recent Comments