News portals-सबकी खबर (शिलाई)
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने द्राबिल, नैनीधार, देवथल व डकर का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। बलदेव तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में सभी गांवों को पीएम सडक़ योजना से जोडऩे, धार्मिक पर्यटन स्थलों को सडक़ सुविधा से जोडऩे, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने, 12वीं कक्षा में 5000 रैंक वाले छात्राओं को 2500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देने, गरीब परिवार की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करने, देवी अन्नपूर्णा योजना से गरीब महिलाओं को तीन फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में स्कूल जाने वाली बेटियों को साइकिल और कालेज छात्रों को स्कूटी देने का वादा किया गया है। इससे आठ लाख स्कूली बेटियों को सुविधा मिलेगी। बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच वर्ष में शिलाई विधानसभा क्षेत्र का विकास सराज के तर्ज पर किया है।उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में विकास के नाम पर वोट करें तथा लोगों को गुमराह करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दें। कांग्रेस ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र में समाज को बांटने का काम किया है। इसलिए इस बार शिलाई विधानसभा से कमल खिलाकर विधानसभा में जयराम ठाकुर की बनने वाली सरकार में सहयोग करें।इस दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांव में 52 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोडक़र भाजपा का दामन थामा है। भाजपा में शामिल हुए परिवारों का बलदेव तोमर ने पार्टी में स्वागत किया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, बहादुर सिंह चौहान, जीत सिंह चौहान, रमेश सिंगटा, प्रदीप सिंगटा, रतन सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, इंद्र ठाकुर, बहादुर सिंह लाला, उपप्रधान अरुण, बंसी राम चौहान आदि मौजूद थे।
Recent Comments