News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
लगातार बर्फबारी से जीवन अस्त वयात हो गया हे , 2020 के पहले भारी भारी हिमपात के चलते उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे न केवल सड़कें बंद हुई, बल्कि पैदल रास्ते भी बंद हो चुके हैं। बस स्टेंड से मिनी सचिवालय जाने वाली मुख्य सड़क बंद होने के चलते गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब स्थानीय आला अधिकारी बड़ी मुश्किल से पैदल रास्ता पारकर मिनी सचिवालय पहुंचे। अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी मिनी सचिवालय का रास्ता व सड़क बंद होने के चलते भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
लगातार तेज धूप खिलने के चलते बाद दोपहर पैदल रास्ता चलने लायक हो चुका था तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सड़क से भी बर्फ हटाई जा चुकी थी। पिछले दो दिनों से संगड़ाह में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो चुकी है तथा विद्युत आपूर्ति भी बार-बार बाधित हो रही है। संगड़ाह के साथ लगते गांव टिकरी, मंडोली, अंधेरी, पालर, डुंगी व लगनू सहित उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने तथा 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह के अढ़ाई लास बाद भी चालू न होने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।
आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह संतोष शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह की पाइपलाइन कहां टूटी है, अब तक मजदूर भारी बर्फ के चलते इसका पता नहीं लगा पाए। आइपीएच के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के मोबाइल व कार्यालय के नंबर पर बात नहीं हो पाई। कईं साल बाद हुई भारी बर्फबारी के चलते बुधवार से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की चार मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप्प है तथा जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बर्फ से प्रभावित उपमंडल की सैंज, अंधेरी, राणफुआ, बड़ोल, घाटों, सांगना, सताहन, भलाड़, भराड़ी, पुन्नरधार, नौहराधार, शिवपुर, चोकर, डसाकना व खड़ाह आदि पंचायतों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा शेष दुनिया से कट चुका है। क्षेत्रवासियों के अनुसार करीब दो दशक बाद बाद इलाके में इतनी भारी बर्फबारी हुई।उधर , बस अड्डा बाजार संगड़ाह में आधा फुट से अधिक बर्फ पड़ने के कारण कईं गाड़ियां स्किड होती दिखी। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला सिरमौर व उपमंडल प्रशासन से इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा तथा सहायक अभियंता हरिपुरधार दलीप चौहान ने कहा कि, 11 जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बहरहाल सफेद आफत से क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Recent Comments