News portals – सबकी खबर (नौहराधार)
नौहराधार क्षेत्र दुर्गम इलाका चियाली में तेंदुए ने 11 मवेशियों को अपना निवाला बनाया। गोरतलब हो की चियाली निवासी हेतराम के तीन बकरे, दो बकरियां व ज्ञानी सिंह की चार बकरियों के अलावा पुष्पेंद्र सिंह के एक बछड़े को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। हर रोज की तरह ये लोग अपने मवेशियों को ओवरे में बंद कर अपने घर चले गए। इनका घर ओवरे से दूर है, जिस कारण से रात की हलचल को वे सुन नहीं सके। सोमवार की रात छत को तोड़ते हुए तेंदुआ सीधा ओवरे में घुसा व मवेशियों को अपना शिकार बनाया।
हेतराम ने पांच बकरियां जंगल में चुगाने के लिए छोड़ी थीं। हैरानी की बात यह है कि इनके मवेशी को आंखों के सामने ही तेंदुए ने अपना निवाला बनाया। इसी तरह ज्ञानी व पुष्पेंद्र जब मवेशियों को चारा डालने ओवरे पहुंचे तो अपनी बकरियों व बछड़े को मृत देखकर बलबीर की आंखें फटी की फटी रह गईं। बता दें कि इन तीनों पशुपालकों के घर साथ साथ हैं। इनके पशुओं को एक ही रात में तेंदुआ चट कर गया।
बता दें कि इससे पहले भी साथ लगते गांव भराड़ी में भेड़-बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था। बता दें कि क्षेत्र में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। पूर्व उपप्रधान रघुवीर सिंह, अतर सिंह ठाकुर, दलीप सिंह, भगत सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को अवगत करवा दिया है। इन लोगों का कहना है कि अब तो लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्दी ही वन विभाग इस खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए यहां पिंजरा स्थापित किया जाए, ताकि इस तेंदुए से लोगों को छुटकारा मिल सके। पीडि़त परिवारों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उनके नुकसान का शीघ्र ही मुआवजा दिया जाए। उधर, बीओ वन विभाग वृत्त नौहराधार सुनील शर्मा ने बताया कि जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी उच्चाधिकारियों रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि पीडि़त को उचित मुआवजा मिल सके।
Recent Comments