तेंदुए को पकड़ कर दूर जंगल मे छोड़ने की लोगो ने की मांग
News portals-सबकी खबर (शिलाई)
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कांडो-भटनोल व बांदली में तेंदुए का ख़ौफ़ जारी है पिछले एक महीने से लगातार विभिन्न गांवों में तेंदुए को देखा जा रहा है। ख़ौफ़ महसूस कर रहे ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी शिलाई से अपील की है कि तेंदुए को पकड़ कर दूर जंगल मे छोड़ा जाए, इस बावत लिखित अपील की गई है।जानकरी अनुसार एक माह पहले बांदली पंचायत के गाँव बिशन सिंह, कुलदीप सिंह व राजू पुंडीर की लगभग आधा दर्जन बकरियों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है अनिल कुमार व दिनेश कुमार को रात के समय गांव के बाहर तेंदुआ मिला तो भागकर अपनी जान बचाई है, इतना ही नही बल्कि गांव की महिलाएं व बच्चे तेंदुवे को गांव के आसपास देखकर दहशत में है।
उलेखनीय है कि दोनो पंचायतो में वन परिक्षेत्र बीट गिरनोल आती है जिसमे काफी घना जंगल है इसलिए अक्सर जंगली जानवर गांवों की तरफ आ जाते है इन दिनों बांदली पंचायत के गाँव भुगाडी व शरोग में तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है जिससे लोग दहशत में है, गनीमत यह रही है कि अभीतक तेन्दुए ने जानवरो के अतिरिक्त व्यक्तियों को शिकार नही बनाया है।
ग्रामीणों में विनोद वीरसांटा, कुंदन सिंह, कुलदीप सिंह, बिशन सिंह, कुलदीप सिंह, राजू पुंडीर अनिल कुमार ने बताया कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गई है लेकिन कार्यवाही अम्ल में नही लाई गई है इसलिए आज फिर से विभाग को लिखित अपील दी गई है कि तेंदुए का आतंक लगातार जारी है इसलिए उचित कार्यवाही करें यदि विभाग कार्यवाही नही करता है तो कार्यालय घेराव किया जाएगा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिलाई विद्या सागर ने बताया कि उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए रेणुका कार्यालय सहित डीएफओ को अवगत करवाया है वही से पिंजरा लाया जाएगा तथा तेंदुऐ को पकड़ लिया जाएगा तब तक क्षेत्रवासी खुद सतर्क रहें तथा रात के समय केवल अनिर्वाय कार्य से ही बाहर निकले।
Recent Comments