न्यूज़ पोर्टल्स- सबकी खबर
पांवटा साहिब के शिलाई में गाँव डाहर में 15 भेड़ बकरियों का तेंदुए ने शिकार कर मार डाला। जबकि सात भेड़ बकरियां गायब बताई जा रही है।दीप राम निवासी शिलाई ने बताया कि बीती शाम को वह अपनी 22 भेड बकरियों को बाड़े में (ओबरे) में बंद किया था। उसके बाद वह घर चला गया था। सुबह होने पर जब वह बाड़े के पास पहुंचे तो 15 भेड बकरियां मृत मिली और 7 भेड बकरियां गायब मिली जो या तो तेंदुए का ग्रास बन गयी या डर के मारे कही भाग गई है।
उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक-दो दिन से लोगों ने रात को क्षेत्र में 2 तेंदुए घूमते हुए भी देखे हैं। लोगों का कहना है कि अब तो लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। खेत में तथा जंगल से घास चारा आदि लाने के लिए डर लगता है। लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने से भी लोग कतरा रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए घर से परिवार के किसी सदस्य को जाना पड़ रहा है अकेले बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे।उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्दी ही वन विभाग खूंखार आतंकी तेंदुए को पकड़ने का कोई प्रावधान करें ताकि लोगों की जान माल के नुकसान को बचाया जा सके।
उधर इस बारे में वेटरनरी फार्मासिस्ट दलीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि तेंदुए ने बकरियोंं को अपना शिकार बनायाा है ।इस बारे में शिलाई रेंज के आ रो सुप्रभात ठाकुर ने बताया की उनको इस बारे में उनके गार्ड ने सुचना दी हे उन्होंने कहा की इस बारे में एक पिजरा जो खलांडो बिट के बदरासी में पिछले 15 दिनों से लगाया हुआ हे जिसमे अभी तक कोई भी तेंदुआ नहीं फसा हे उन्होंने कहा की इस पिंजरे को बदल कर डाहर में लगा दिया जाएगा व जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा उन्होंने कहा की जल्द ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर देगी । वही वन विभाग और रेवेन्यू डिपार्टमेंट से भी लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।
Recent Comments