न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
रविवार को मौसम वीभाग द्वारा जिले भर में अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी । भारी बारिश के चलते उपमंडल संगड़ाह में पिछले 18 घंटों से लगातार जारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। संगड़ाह-गत्तधार मार्ग पर मृगवाली नाले में दर्शन लाल नामक गत्ताधार निवासी की अल्टो कार बाढ़ में बह गई।
दर्शन लाल के मुताबिक उनकी गाड़ी एचपी- 79- 0709 खड्ड में करीब 300 मीटर नीचे जाकर चकनाचूर हो गई। इसके अलावा उपमंडल के गांव भूतमढ़ी निवासी जसवंत सिंह पुत्र अमर सिंह की गौशाला भूस्खलन की चपेट में आने से उनकी दो गाय दबकर मर गई।
जसवंत सिंह ने बताया कि, उन्होंने इनमें से एक गाय 40 हजार मे खरीदी थी। इसी गांव के प्रीतम सिंह का मकान भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र के गांव डूंगी में बारिश से जहां कुंदन सिंह नामक ग्रामीण के रिहाईशी मकान पर भारी मात्रा में मलवा आ गया, न वहीं हेतराम के घर को भी खतरा बना हुआ है। बारिश व बाढ़ से भारी नुकसान होने के बावजूद लोग तहसीलदार व एसडीएम के मोबाइल नंबर नोट रिचेबल होने तथा कार्यालयों के लेंडलाइन नम्बर खराब होने के चलते प्रशासन से संपर्क नहीं कर सके।
इस बारे कुछ लोगों द्वारा उपायुक्त सिरमौर को व्हाटस्एप मैसेज भेजे जाने की बाद जहां संगड़ाह कस्बे में करीब 15 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई, वहीं सड़कों से मलवा हटाने के लिए भी जेसीबी मशीनें लग चुकी है।
बीएसएनएल के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव ने कहा कि, राजगढ़ व नाहन दोनों ओएफसी रूट कट गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह मंडल की सड़कों पर प्राइवेट मशीनों को लगाकर कुल 16 जेसीबी मशीनें लगी है। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह से नाहन, चोपाल, गत्ताधार व राजगढ़ की तरफ जाने वाली मुख्य सड़कों पर मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
Recent Comments