News portals- सबकी खबर
पांवटा शिलाई एनएच- 707 मार्ग रविवार सुबह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कच्ची ढंग के समीप करीब 200 मीटर सड़क जमींदोज हो गई है। जिसके चलते गिरपार क्षेत्र के लिए आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। मजबूरन गिरी नदी से लोगों को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के माध्यम से नदी पार करवानी पड़ रही है। कोई बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था नदी क्षेत्र से भी नहीं हुई है।
सतोन से भटरोग होकर सालवाला के लिए पुरानी सड़क मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने 2 जेसीबी मशीनें लगाई है। लेकिन, यह लंबी प्रक्रिया काफी लंबी मालूम पड़ रही है।
सतोन गिरी नदी पुल के समीप से धारधार होकर जाने वाला मार्ग करीब 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर लोगों को राजबन तक आना पड़ रहा है। 2 दिनों से भारी वाहनों का आवागमन खूब प्रभावित है। यह धारटीधार वाला मार्ग भी सिंगल-संकीर्ण कच्चा व जगह-जगह से टूटा हुआ है। जिससे दोपहिया वाहनों के लिए दिक़्क़ते होती जा रही है । कई जगह से सड़क काफी टूटी हुई भी है।
अधिकतर जगह से सिंगल रोड होने के कारण व वाहनों की संख्या अधिक होने पर काफी लंबे समय तक जाम की आशंका रहती है। क्योंकि साइड देने के लिए काफी पीछे तक वाहनों को जाना पड़ता है। इसलिए पिछले 2 दिनों से गिरीपार और पांवटा क्षेत्र का आपस में संपर्क बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। सोमवार को एसडीएमपांवटा एलआर वर्मा भी मौके पर पहुंचे। टूटी एनएच-707 सड़क से पनपे हालात का जायजा लिया। उन्होंने एनएच प्राधिकरण लोक व निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। जिसे लोगों को आवागमन में हो रहे थे दिक़्क़तों को दूर किया जा सके|
Recent Comments