News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों के लिए जारी भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि के ऑरेंज अलर्ट के बीच जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।बताया जा रहा है कि शिमला जिला के झाकड़ी में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। वही चंबा के भरमौर में नाले में आई बाढ़ के मलबे में दबकर 30 भेड़-बकरियां मर गई हैं जबकि कुछ बह गई हैं।
रोहतांग, पांगी में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ है जबकि रामपुर के दलोग समेत अन्य गांवों में ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। झाकड़ी के मशनू गांव में नेपाल मूल के दोनों युवक जमींदार के खेत में काम करने के बाद बीते रविवार को देर रात घर लौट रहे थे।
रास्ते में बारिश शुरू होने पर दोनों ने बान के पेड़ के नीचे आड़ ली। इसी बीच बिजली गिरने से दोनों के शरीर पर छाती से पांव तक कई छेद हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेशम (27) और विशाल (35) निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
भरमौर की पूलन पंचायत में भी रविवार देर रात एक बजे भारी बारिश के बाद गड़ा नाले में बाढ़ आ गई जिसके मलबे में दबने से 30 भेड़-बकरियां दबकर मर गई। दस भेड़-बकरियां घायल भी हुई हैं। नाले में बढ़े जलस्तर को देख भेड़पालक परिवार ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
उधर ,एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि बादल नहीं फटा है बल्कि भारी बारिश से जलस्तर बढ़ने से यह घटना हुई है। बारिश और बर्फबारी से मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी सामान्य से तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की गई है।
Recent Comments