Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मां भंगायनी मंदिर से शिव प्रतिमा तक लगेगी रोशनीयां व फव्वारे

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिपुरधार को अब पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के राज्य उपाध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी। हिमाचल प्रदेश समिति अध्यक्ष परिषद के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार हरिपुरधार पधारने पर स्थानीय लोगों द्वारा श्री शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया।

उन्होंने कहा कि, हरिपुरधार को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 85 रुपए की एक विस्तृत परियोजना मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजी गई है। इसी संदर्भ में मेलाराम शर्मा के साथ सिरमौर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर गत दिनों शिमला में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा से भी मिले और उनसे हरिपुरधार के लिए 85 लाख रुपए की पर्यटन विकास परियोजना शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधान सचिव को चुनवी से हरिपुरधार तक 8 किलोमीटर सड़क मार्ग को शीघ्र पक्का करने के लिए अलग से बजट उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया।

उन्होंने बताया पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने हरिपुरधार की पर्यटन विकास परियोजना को शीघ्र हरी झंडी देने का आश्वासन दिया और साथ में चुनवी से हरिपुरधार की सड़क को पक्का करने के लिए बजट उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।

मेलाराम शर्मा ने बताया कि हरिपुरधार के लिए 85 लाख की लागत वाली पर्यटन विकास परियोजना जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा तैयार करके उपायुक्त के माध्यम से हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग को भेजी गई है। इस परियोजना के तहत मां भंगायनी मंदिर परिसर से शिव प्रतिमा तक के मार्ग में रोशनीयां लगाई जाएगी और इस रास्ते में फाउंटेंस के साथ-साथ फुलवरियां भी तैयार की जाएगी।


इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर के निकट कैफेटेरिया तथा अनेक पिकनिक सपाट बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हरिपुरधार से प्राचीन किला एवं वन विभाग के विश्रामगृह तक टूरिस्ट ट्रैक तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि, यदि इसी तरह क्षेत्र का पर्यटन विकास होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली की भांति हरिपुरधार भी विश्व के पर्यटन मानचित्र पर ऊपर कर सामने आएगा।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कैप्टन नैन सिंह राणा राणा, जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रणबीर तोमर व ग्राम पंचायत टिकरी डसाकना के प्रधान मदन राणा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने नागरिक अभिनंदन में भाग लिया।

Read Previous

पांवटा साहिब में 25 सितंबर को 10 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

Read Next

जिला में 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रातः 10:30 बजे से दिखाया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

error: Content is protected !!