News portals-सबकी खबर (संगडाह )
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत वर्ष की तरह इस बार भी होली का त्यौहार वैश्विक कोरोना महामारी के चलते फीका रहा। दरअसल जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना केसेस चलते अधिकतर लोगों द्वारा इस बार प्रशासन के निर्देशानुसार घर पर ही होली मनाई गई। इससे पूर्व यंहा पुराने गांव में मौजूद विजट देवता मंदिर से बस अड्डा बाजार तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली की टोली निकलती थी।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव मोहतू व उंगर-कांडों गत सप्ताह क्रमश: एक-एक शख्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया, हालांकि इन दोनों के सैंपल संगडाह में नहीं हुए थे। इलाके मे कई जगह बच्चे जरूर होली खेलते नजर आए। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार भी होली पर रंग व गुलाल बिके।
कोविड काल को देखते हुए उन्होंने इस साल भी होली के रंग नहीं मंगवाए। कुछ दुकानदारों के पास हालांकि पुराने रंग भी पढ़े थे, मगर आम लोगों और यहां तक कि, बच्चों द्वारा भी इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए होली के रंग नहीं खरीदे गए।
Recent Comments