नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता की रिपोर्ट नेगेटिव
खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की आज शाम तक आएगी रिपोर्ट
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
देश भर मे कोहराम मंचा रहा कोरोना वायरस ने अब हिमाचल प्रदेश में भी हडकम्प मचा हुआ है। बीते दिन कोरोना पॉजिटिव आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को आईजीएमसी स्थानान्तरित कर स्पेशलिस्ट डाक्टरो की टीम देखभाल को रखी गयी है। वहीं, आज जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट लेने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन लगी है । सम्पर्क में आए नेताओं के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग घर जा कर लिए जा रहे है ।
इसी कड़ी में नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी टेस्ट करवाएं है जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है। जबकि खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की रिपोर्ट आज शाम तक आनी बाकी हैं।
गौरतलब हो कि पांवटा भाजपा मण्डल प्रधान अरविन्द गुप्ता ने भी वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी कार्यकर्ताओ व आम लोगो से आइसोलेशन में जाने की अपील की है और अपना अपना टैस्ट कराने की बात कही है। जो लोग गत दिनों सुखराम चौधरी के सम्पर्क में रहे हैं।
आपातकालीन सेवाओ को छोडकर अस्पताल व प्रशासनिक कार्यालय, में लोगो को न आने की सलाह दी गयी है। वही आज पावटा सिविल अस्पताल और लोक निर्माण के विश्राम कर रहे हैं को चने टाइप किया गया वही उक्त सभी दफ़्तरों ओर अस्पताल में पूर्णरूप से सेनेटाइज्ड किया जाना है।
बता दें कि गत दो दिन पूर्व सुखराम चौधरी पांवटा अस्पताल में मशीन का उद्घाटन करने पहूंचे थे, उस दौरान उनके साथ मंत्री का पीए भी था जो कोरोना टैस्ट में सबसे पॉज़िटिव पाया गया था।
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर के के पराशर ने बताया कि जिले के सभी उन लोगों से अपील की गई है कि खुद का कोविड टेस्ट करवाने आगे आये, जो पीछले दिनों मंत्री के समारोह में साथ थे। इसके अलावा मंत्री के परिजन व नजदीकी लोगो के टेस्ट करवाये जा रहे हैं।
Recent Comments