News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना का हमला जारी जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में जहां दो दिनों की राहत बाद एक बार फिर रविवार को कोरोना विस्फ़ोट हुआ है। यहां एक साथ 19 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें 5 महिला व 14 पुरुष शामिल हैं।
दरअसल जिला सिरमौर में नए कोरोना संक्रमितों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। हालांकि गत दो दिन संक्रमितों की रफ्तार धीमी रही लेकिन लगातार सिलसिला नही टूटा था। इसी बीच आज फिर 19 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।
ये सभी मामले पांवटा उपमंडल से सम्बंधित हैं। जिनमें एक 13 वर्षीय बालक से लेकर 45 वर्ष तक के लोग शामिल हैं। उक्त में अधिकतर मामले पिछले कोरोना संक्रमितों के ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी जानकारी जुटाने में लगा है।
वही यह मामले पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9, 11, 13 सहित निहालगढ, मुगलावाला, धौलाकुंआ, सतौन, बसंत विहार, भाटावाली, बेहडेवाला, कुंजियों, चूडेश्वर कलोनी, बाइपास सहित कई जगहों पर संक्रमित सामने आए हैं..
जानकारी के अनुसार दो बच्चे 10 और 13 वर्ष के भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा 17 और 20 वर्ष की यूवतियें भी संक्रमित हैं बाकी सभी की उम्र 20 वर्ष से ऊपर बताई जा रही है|
सीएमओ नाहन के के पराशर ने बताया कि बीते कल ओर परसों के बचे हुए कुछ मामलों की रिपोर्ट आई है जिनमें 19 नए व 2 रिपीट मामलों के पॉज़िटिव हैं।
Recent Comments