News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
महिलाओं को खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली सब्जियों से तैयार लिपस्टिक अब जल्द मार्केट में आएगी। यह लिपस्टिक सीएसआईआर-आईएचबीटी, हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी पालमपुर ने तैयार की है। आईएचबीटी की ओर से सब्जियों से तैयार की गई इस लिपस्टिक की तकनीक के आखिर खरीददार आईएचबीटी को मिल गए हैं। लिपस्टिक को बाजार में लाने के लिए मंगलवार को आईएचबीटी में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सामने आईएचबीटी और मैसर्ज नैनोटेक केमिकल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लुधियाना से करार हो गया है। अब केमिकल रहित इस तैयार की गई लिपस्टिक को आईएचबीटी नैनोटेक कंपनी को देगा। जिससे कंपनी इस तकनीक से तैयार की गई इस लिपस्टिक को जल्द बाजार में लाएगी।
बाजार में यह लिपस्टिक आते ही महिलाओं को पसंद बन सकती है। काली पत्ता गोभी, चुकंदर, काली गाजर आदि से तैयार की गई यह लिपस्टिक लाल, मैरून, बैंगनी और पीले रंग की होगी। इसकी सबसे बड़ी बात यह है लिपस्टिक प्राकृतिक होगी। इसकी कीमत भी अन्य लिपस्टिक से कम होगी।
आईएचबीटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके सूद ने कहा कि आईएचबीटी में तैयार की गई प्राकृतिक लिपस्टिक की तकनीक को लेकर मैसर्ज नैनोटेक कंपनी से करार हुआ है। अब यह लिपस्टिक महिलाओं की सुविधा के लिए जल्द बाजार में आ जाएगी।
Recent Comments