News portals-सबकी खबर (शिमला)
पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी छह अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब की खेप । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की अचानक कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अवैध शराब की खेप कब्जे में लेकर अवैध शराब के साथ पकड़े गए अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला सदर पुलिस थाना के तहत लोअर बाजार में पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा है।
आरोपी की पहचान दीपेंद्र कुमार हाल निवासी अप्पर सांगटी समर हिल शिमला के रूप में हुई है। इसके अलावा दूसरा मामला पुलिस थाना कोटखाई अणू में कर्मचारियों ने गश्त के दौरान तिलक राज ओली हाल निवासी गांव ब्रमू तहसील कोटखाई शिमला के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद की है। वहीं, पुलिस थाना सुन्नी के पुलिस कर्मियों ने दरगी खड्ड के पास एक ढाबे से आठ बोतल देशी शराब बरामद की है। आरोपी ढाबा मालिक की पहचान बलवीर सिंह निवासी निवासी दरगी तेहसील सुन्नी शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस थाना न्यू शिमला के पुलिस कर्मियों ने एक सेक्टर के छतरी पार्क के पास संतोष शर्मा हाल निवासी सेक्टर-दो न्यू शिमला के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद की है। इसके अलावा सदर पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने सब्जी मंडी-कार्ट रोड पर देव कुमार के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद की हैं। इसके अलावा सदर पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने ही एक अन्य मामले में कार्ट रोड गोपाल शाह निवासी इंदनिया हाउस पोर्टमोर स्कूल शिमला के कब्जे से दस बोतल देशी शराब बरामद की है।
Recent Comments