News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत माह से शराब की दुकान बिना रेट लिस्ट के चल रही है, जबकि नियमानुसार रेट लिस्ट लगाना जरूरी है। शराब की दुकान के सेल्समैन के मुताबिक गत माह तक यहां मौजूद रेट लिस्ट को यहां उनसे पहले काम करने वाले शख्स ने निकाल दिया। आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां निर्धारित कीमत से ज्यादा रेट पर शराब बिकने के लिए पहले भी ठेकेदार को 25,000 रूपए जुर्माना किया जा चुका है। जुर्माना लगाए जाने के बाद यहां रेट लिस्ट लगाई गई थी।
गौरतलब है कि, करीब तीन वर्ष पूर्व महिलाओं के प्रदर्शन के बाद यह ठेका बंद हो गया था। क्षेत्र में अवैध शराब बिकने के मामले सामने आने के बाद विभाग द्वारा यहां बोगधार ठेके का सबबेंड शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार पहले जहां इस शराब की दुकान की साल भर के लिए बोली जहां 70 लाख रुपए तक में जाती थी, वहीं आबकारी विभाग द्वारा यहां बोगधार का सबबेंड शुरू किए जाने के बाद अब सालाना चार लाख के करीब ही टेक्स प्राप्त हो रहा है। यहां शराब तय कीमत से ज्यादा रेट पर मिलने की शिकायतें पहले भी लोग विभाग से कर चुके हैं। आबकारी विभाग के संबंधित ईटीओ ज्योति स्वरूप ने बताया की, यहां शराब की दुकान चलाने वाले ठेकेदार को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, पहले भी इस दुकान से ओवर चार्जिज के लिए जुर्माना वसूला जा चुका है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया की, नियमानुसार हर शराब की दुकान पर लिस्ट होनी चाहिए।
–
Recent Comments