News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पिछले 5 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे विद्यार्थी परिषद के छात्रों से स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा सोमवार प्रातः मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने यहां खाली पड़े 50 फ़ीसदी के करीब नॉन मेडिकल, कॉमर्स व आर्ट्स के शिक्षकों पदों को जल्द भरवाने का मुद्दा विधानसभा में उठाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि, सूबे की जयराम सरकार यहां खाली पद न भरकर छात्र हितों से खिलवाड़ कर रही है।
विधायक ने कहा कि, पिछले सत्र में नॉन मेडिकल का स्टाफ न होने के चलते इस महाविद्यालय के छात्रों को अन्य महाविद्यालयों के लिए पलायन करना पड़ा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अपने बच्चों को शहरों में मौजूद कॉलेज में भेजने में अक्षम आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के बच्चों को संगड़ाह में मजबूरन साइंस की पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा सरकार द्वारा विद्यार्थी परिषद संगड़ाह के छात्रों की मांगों की अनदेखी किए जाने के लिए नाराजगी जताई।
Recent Comments